The health department sealed four hospitals in Azamgarh | आजमगढ़ में स्वास्थ्य विभाग ने चार अस्पतालों को किया सीज: तीन दर्जन से अधिक अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल और नर्सिग होम – Azamgarh News

आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों को किया गया सीज।

आजमगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग ने चलने वाले अवैध अस्पतालों और नर्सिंग होम के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत लगातार जिले में चलने वाले अवैध नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इसके साथी जिले में कई अल्ट

.

जिले का स्वास्थ्य महकमा भले ही छापेमारी कर कार्रवाई की बात करता है। पर जिले में चलने वाले इन झोलाछाप डॉक्टरों और नर्सिंग होम संचालकों के साथ-साथ डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टर और मालिकों के मन में जरा भी स्वास्थ्य विभाग का डर नहीं है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के लगातार छापेमारी के बाद भी जिले में बड़ी संख्या में अवैध नर्सिंग होम धड़ले से संचालित हो रहे हैं।

3 महीने से लगातार हो रही कार्रवाई के अंतर्गत तीन दर्जन से अधिक अवैध अस्पताल और नर्सिंग होम के साथ-साथ डायग्नोस्टिक सेंटर को सील किया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में झोलाछाप डॉक्टरों को भी चिन्हित किया गया है बावजूद उसके इन झोलाछाप डॉक्टरों और नर्सिंग होम के संचालकों के मन में कोई डर नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरह से पटरी से उतर चुकी है।

आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों को किया गया सीज।

आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों को किया गया सीज।

जीयनपुर में चल रहा था अवैध डायग्नोस्टिक और पैथोलॉजी सेंटर

जीयनपुर कस्बा में अवैध रूप से संचालित लाईफ डायग्नोस्टिक व पैथोलॉजी सेंटर को एसडीएम सगड़ी व स्वास्थ्य टीम ने सीज किया। जीयनपुर कस्बा में अजमतगढ़ रोड़ पर चौरसिया मैरिज हाल के समीप स्थित लाईफ डायग्नोस्टिक सेंटर व पैथालॉजी की जांच की और संचालन करते सोलू अहमद को पकड़ा।

इस दौरान सोलू अहमद के द्वारा कोई कागज नहीं दिखाया जा सका। और अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड सहित अन्य मशीनों को सीज कर आस पास निरीक्षण किया गया। वहीं ओमुद फजल,अरशलान, गुलशन सिंह,दाई अनीता पासवान,डायग्नोस्टिक सेंटर में मौजूद रहे। डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर में ताला बंद कर सील कर दिया गया।

आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों को किया गया सीज।

आजमगढ़ में अवैध अस्पतालों को किया गया सीज।

बिलरियागंज में संचालित हो रहा था अवैध हॉस्पिटल

सगड़ी तहसील क्षेत्र के बिलरियागंज में संचालित अवैध न्यू फातमा हास्पिटल को उप जिलाधिकारी व सीओ और स्वास्थ्य टीम ने किया सीज। बिलरियागंज कस्बा में न्यु फातमा हास्पिटल पर उपजिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार एसीएमओ डॉक्टर उमा चरण पांडेय ने जांच की भर्ती महिला जो डिलीवरी के लिए आई हुई थी को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भेजा गया। वहीं हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। न्यू फातमा हास्पिटल के बाहर में ताला बंद कर सील कर दिया गया।

रजिस्ट्रेशन न मिलने पर क्लिनिक सीज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर शनिवार को अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद द्वारा कंजहित के दीप्ति क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें संस्थान का रजिस्ट्रेशन न होने, बायोकेमिकल बेस्ट, फायर, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र न पाए जाने पर दीप्ति क्लिनिक को सीज कर दिया गया।

क्लीनिक पर मिले हिमांशु को सीज नोटिस रिसीव कराया गया।अधीक्षक डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर तथा मानक के विपरीत अवैध रूप से चल रहे कई हॉस्पिटलो को पूर्व से अब तक सील कराया जा चुका है। आगे भी हॉस्पिटलो की जांच की जाएगी ख़ामिया मिलने पर कार्यवाही भी की जायेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *