The government gave instructions to the telecom department, the market fell after making an all-time high | फेक इंटरनेशनल-कॉल्स ब्लॉक होंगे: सरकार ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट को निर्देश दिए, ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा बाजार

  • Hindi News
  • Business
  • The Government Gave Instructions To The Telecom Department, The Market Fell After Making An All time High

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर फेक कॉल से जुड़ी रही। सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को उन सभी फेक इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जो कॉल आने पर भारतीय नंबर दिखाई देते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DOT) को इससे जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं। वहीं, शेयर बाजार ने सोमवार (27 मई) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 76,009 का हाई बनाया। वहीं, निफ्टी ने 23,110 का स्तर छुआ। ये लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज मंगलवार (28 मई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब पढ़ें कल की बड़ी खबरें…

1. सरकार ने फेक इंटरनेशनल-कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए कहा:इन कॉल्स के आने पर भारतीय मोबाइल नंबर दिखाई देते हैं, संचार साथी पर शिकायत कर सकते हैं लोग

सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को उन सभी फेक इंटरनेशनल कॉल्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया है, जो कॉल आने पर भारतीय नंबर दिखाई देते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DOT) को इससे जुड़ी शिकायतें मिल रही थीं।

इन कॉल्स के जरिए लोगों के साथ साइबर क्राइम और फाइनेंसियल फ्रॉड किया जा रहा है। इन कॉल्स का इस्तेमाल फेक डिजिटल अरेस्ट, FedEx स्कैम, कूरियर में ड्रग्स या नशीले पदार्थ, खुद को सरकारी और पुलिस अधिकारी बताना, ट्राई या टेलीकॉम डिपार्टमेंट अधिकारी होने का दिखावा करके मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी देना सहित अन्य कामों के लिए किया जाता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ऑल टाइम हाई बनाकर गिरा बाजार:सेंसेक्स ने 76,009 और निफ्टी ने 23,110 का लेवल छुआ, फिर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ

शेयर बाजार ने सोमवार (27 मई) को नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने 76,009 का हाई बनाया। वहीं, निफ्टी ने 23,110 का स्तर छुआ। ये लगातार तीसरा कारोबारी दिन है, जब बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया है।

हालांकि, आज बाजार ऊपरी स्तर से नीचे आकर मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 75,390 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 24 अंक की गिरावट रही, ये 22,932 के स्तर पर बंद हुआ।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. LIC का चौथी-तिमाही में मुनाफा 2.5% बढ़कर ₹13,762 करोड़:₹6 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी, एक साल में 71% चढ़ा शेयर

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 2.5% बढ़कर 13,762 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट ₹13,427 करोड़ रहा था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। LIC ने आज यानी 27 मई को चौथी तिमाही और सालाना नतीजे जारी किए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. JM फाइनेंशियल ने स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया:10 जून तक खुला रहेगा NFO; सालभर में इस कैटेगरी के फंड ने 75% तक रिटर्न दिया

JM फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने आज यानी 27 मई को JM स्मॉल कैप फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जो मुख्य रूप से स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर्स में निवेश करेगी। इस NFO यानी न्यू फंड ऑफर में निवेश के लिए इन्वेस्टर्स 10 जून तक अप्लाय कर सकते हैं, जिसका अलॉटमेंट 25 जून को होगा।

इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी स्मॉलकैप 250 TRI है। इस स्कीम को असित भंडारकर, चैतन्य चोकसी और गुरविंदर सिंह वासन मैनेज करेंगे। स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद इस म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स कभी भी अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकेंगे और कभी भी रिडीम (निकाल) सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सैमसंग गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:लेदर स्टीच बैक पैनल वाला ये कंपनी का पहला फोन, 50MP फ्रंट कैमरे के साथ कीमत ₹24,999 से शुरू

कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (27 मई) भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये भारत में कंपनी का लेदर स्टीच बैक पैनल वाला पहला फोन है।

इसके अलावा मोबाइल में आपको 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 50मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी, 45वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. रियलमी नारजो N65 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च:मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला पहला फोन, कीमत ₹11,499 से शुरू

टेक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो N65 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि मीडियाटेक डायमेनसिटी 6300 चिपसेट वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

इसके अलावा फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, IP54 वाटर प्रूफ रेटिंग और रैनवाटर स्मार्ट टच जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसमें रैनवाटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे हाथ गीले होने पर भी स्क्रीन टच बिना रुके काम करता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *