The girl’s brother stabbed her | बहन के दोस्त के पेट में चाकू मारा, घायल: भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटा, फिर पुलिस के हवाले किया – Indore News


इंदौर के एमआईजी इलाके में शुक्रवार रात एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत में मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

.

टीआई सीबी सिंह के मुताबिक, नंदानगर नगर में रहने वाले पीयूष वर्मा पर लविश बरोड ने चाकू से हमला किया है। घटना संजय नगर के पास चर्च की है। यहां पर लविश ने अपनी बहन के साथ था। उसने पीयुष को मिलने बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। इतने में लविश ने पीयूष के पेट में चाकू मार दिया। घटना में पीयूष के दोस्त जय रावत को भी पैर में चाकू लगा है। उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि पीयूष और लविश की बहन दोस्त हैं। लविश को यह दोस्ती पसंद नहीं है

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *