The film teriyaki will be made in Lake City, shooting will also be in Udaipur and the actors will also be local, Muhurat shot | लेकसिटी में फिल्म तैराकी का मुहूर्त शॉट किया: मूवी फरवरी में होगी रिलीज, ज्यादातर शूटिंग भी उदयपुर में और कलाकार भी स्थानीय – Udaipur News

उदयपुर में फिल्म तैराकी का मुहूर्त शॉट करते हुए।

उदयपुर में बीती रात को फीचर फिल्म तैराकी का मुहूर्त शॉट किया गया। इसके साथ ही इस फिल्म के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसकी खास बात यह है कि इसकी ज्यादातर ​शूटिंग भी उदयपुर में ही होगी और इसमें मेवाड़ के स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जा रहा है। यह

.

उदयपुर के कश्ती फाउंडेशन की और से निर्माणाधीन फिल्म ‘तैराकी’ का मुहूर्त शॉट उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया। उन्होंने उदयपुर को सांस्कृतिक शहर की संज्ञा दी और कहा कि फिल्में समाज का आईना होती हैं, इससे समाज में बदलाव भी आता है।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के संरक्षक और बालीवुड फिल्मों के निर्माता डा. अजय मुर्डिया ने इंदिरा इंटरप्राइसेस के बैनर तले बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ चार फिल्मों के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि पहली फिल्म रोमांटिक ‘तुमको मेरी कसम’ होगी जो इंदिरा आईवीएफ की कहानी पर आधारित होगी। इसी प्रकार ऐतिहासिक फिल्म रण, वाइल्ड लाइफ थ्रिलर विराट और रोमांटिक फिल्म ‘तू ही मेरी पूरी कहानी’ आदि शीर्षकों से है। इसके लिए कहानी लेखन, स्टारकास्ट आदि फाइनल की जा चुकी है और पिछले दिनों मुंबई में फिल्मों की शूटिंग भी प्रारंभ हो चुकी है।

डा. अजय मुर्डिया ने कहा है कि हर मेवाड़वासी को प्रकृति द्वारा दी गई नैसर्गिक सौगात के साथ अपने समृद्ध व गौरवमयी इतिहास और अपने पुरखों द्वारा छोड़ी गई सदियों पुरानी धरोहर पर गर्व है। हमारी कला-संस्कृति को संरक्षित करने और उसे देश-दुनिया तक पहुंचाने के काम में इस अंचल के हजारों कलाकार और संस्कृतिप्रेमी जुटे हुए हैं।

फिल्म तैराकी बनाने वाले कश्ती फाउंडेशन के संरक्षक डा. अजय मुर्डिया , प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया और निर्देशक कुणाल मेहता

फिल्म तैराकी बनाने वाले कश्ती फाउंडेशन के संरक्षक डा. अजय मुर्डिया , प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया और निर्देशक कुणाल मेहता

उन्होंने कहा कि आज भी मेवाड़-वागड़ के साथ पूरे राज्य में ऐसे कई कलाकार-साहित्यकार है जिन्हें उनके कला-कौशल के लिए उचित पहचान प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे कलाकारों को पहचानने, उन्हें तराशने और संबल प्रदान करते हुए कला, साहित्य व संस्कृति संरक्षण की उदात्त पहल कश्ती फाउंडेशन कर रहा है।

फिल्म की निर्माता व कश्ती फाउंडेशन की प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने तैराकी फिल्म की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि यह फिल्म सामाजिक मुद्दों पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है और इसके माध्यम से उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना ही मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि कलाकारों को उचित मंच देने की दिशा में कश्ती फाउंडेशन द्वारा जिला मुख्यालय और जिले के कई सरकारी स्कूलों में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसके तहत पिछले दिनों शहर के कलाधर्मियों द्वारा कला सृजन पर संध्या चिंतन, शब्दाभिषेक, शिवम कला प्रदर्शनी, फोटो प्रदर्शनी एवं कार्यशाला, अर्बन स्केचर्स की स्कैचिंग एक्टिविटी, स्कैच प्रदर्शनी, कलारोहण, गुड टच, बैड टच कार्यशाला, मेरी माटी-मेरा देश व अमृत कलश यात्रा, बर्ड वाचिंग व कार्यशाला,उदयपुर स्टोरी फेस्टिवल, विज्ञान एवं जीवन कौशल प्रदर्शनी, राम कहानी व रोम रोम में राम कार्यक्रम, राम रन, रामाभिषेक, ‘द फेमस फैंटास्टिक पिल’ पर नाटक प्रस्तुति, शास्त्रीय संगीत कार्यशाला, करीबखाना सहित कई प्रकार के आयोजन किए है।

फिल्म के पटकथा लेखक व निर्देशक कुणाल मेहता ने फीचर फिल्म तैराकी की कहानी और इसके निर्माण में जुटे कलाकारों के बारे में जानकारी दी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *