सीकर में लगातार ड्राई मौसम रहने के साथ ही सुबह और रात के समय गुलाबी सर्दी का एहसास अब बढ़ने लगा है। फिलहाल आगामी दिनों में भी जिले में ड्राई मौसम रहने का अनुमान है। आज जिले में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
.
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम ड्राई रहने का अनुमान है। दीपावली तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम ड्राई रहेगा। इस दौरान तापमान में उतर-चढ़ाव होगा।
वहीं अब पहाड़ी इलाकों में यदि बर्फबारी होती है तो वहां से चलने वाली ठंडी हवाओं का रुख राजस्थान की तरफ होगा। इससे राजस्थान में भी सर्दी का असर बढ़ने लगेगी। नवंबर महीने में तेज सर्दी पड़ेगी।