The farmer’s condition worsened due to snake bite | सांप काटने से किसान की हालत बिगड़ी: बेहोश हालत में परिजन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, इलाज के दौरान मौत – Bhilwara News

हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी के बाहर कागजी कार्रवाई करती थाना पुलिस।

खेत में चारे की कटाई करते समय एक किसान को सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। मामला आसींद थाना क्षेत्र के नेगड़िया गांव का है। यहां खेत पर चारे की कटाई करते समय एक किसान की सांप के काटन

.

मृतक पुरण ( फाइल फोटो )

मृतक पुरण ( फाइल फोटो )

आसींद थाने के एएसआई श्रवण ने बताया कि थाना क्षेत्र के नेगड़िया में रहने वाला पुरण पिता बंशीलाल लुहार (30) 7 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे अपने खेत पर चारे की कटाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसे सांप ने काट लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। किसान को परिजन तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां मंगलवार बुधवार की मध्यरात्रि करीब 1 बजे पुरण ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के दौरान इकट्ठा परिजन।

पोस्टमार्टम के दौरान इकट्ठा परिजन।

आसींद थाना पुलिस ने आज बुधवार को जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *