बांसवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

घर में बिखरा पड़ा सामान।
कोतवाली क्षेत्र में चाेराें ने एक सूने घर काे निशाना बनाकर वारदात की। न्यू हाउसिंग बाेर्ड में आनंद कुमार तिवारी के सूने मकान काे चाेराें ने निशाना बनाया। आनंद उत्तरप्रदेश शादी में गए थे और यहां घर सूना था। आनंद ने बताया कि 10 फरवरी काे वह यूपी गए थे।