छत्तीसगढ़ में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा कराई गई। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को त्योहार की मुबारकबाद दी।
.
बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह दिखा। नए कपड़े पहनकर बच्चे भी बड़े-बुजुर्गों के साथ ईद की नमाज पढ़ते नजर आए। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से देश में शांति, सुकून और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।
रायपुर की इन तस्वीरों में देखिए ईद को लेकर उत्साह-

बच्चों में ईद को लेकर खासा उत्साह दिखा। रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।

ईदगाह भाठा समेत तमाम मस्जिदों में ईद की खास नमाज अदा की गई।
रायपुर के ईदगाह भाठा में विशेष नमाज
रायपुर में ईदगाह भाठा समेत तमाम मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की खास नमाज अदा की। तीस दिन के कठिन रोजे के बाद ईद के दिन लोगों ने नमाज अदाकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की दुआ मांगी।
बीजेपी के नेताओं ने दी ईद की मुबारकबाद
इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को वहां मौजूद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी। बीजेपी नेताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों को गले लगाकर बधाई दी।
30 दिनों के रोजे के बाद मनाते हैं ईद
रमजान के महीने में 30 दिन के रोजे के दौरान सूर्य उदय के पहले सहरी और सूर्यास्त से पहले इफ्तार होता है। इस बीच रोजेदार बिना कुछ खाए पिए रहते हैं। रोजे के दौरान नमाज अदा कर और कुरान पढ़कर रोजेदार इबादत करते हैं।
इस पाक महीने में फितरा, जकात देकर गरीबों की मदद का रिवाज है। मुस्लिम धर्मावलंबी अपनी कमाई का ढाई फीसदी धन दान करते हैं। ईद के दिन सभी के घरों में शाही भोजन और सेवइयां बनाई जाती है। इसके बाद एक-दूसरे के घर जाकर मुंह मीठा कराया जाता है।