The electricity company has sought legal advice on the regularization of contract workers: Federation | संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर बिजली कंपनी ने मांगी है विधिक सलाह: फेडरेशन – Korba News


.

छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ-फेडरेशन के प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्‌टी समेत अन्य पदाधिकारी बिजली वितरण कंपनी अंबिकापुर रीजन के संविदा परिचारक लाइन कर्मियों की बैठक में शामिल हुए।

बैठक में फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्‌टी ने बताया कि तकनीकी श्रेणी के परिचारक लाइन कर्मी ट्रेड एक्ट के अंतर्गत आते हैं। उन पर औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) नियम 1963 लागू होते हैं। कानून और कंपनी के नियमानुसार भी संविदा कर्मी नियमित सेवा के पात्र हैं। इस कारण फेडरेशन के सुझाव पर ही संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर बिजली कंपनी प्रबंधन ने विधिक सलाह मांगी है। संविदा कर्मियों की नियमितीकरण को लेकर फेडरेशन की ओर से हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। फेडरेशन ने सभी क्षेत्रों में संविदा लाइन कर्मियों की बैठक लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *