The effect of winter is not increasing in Lucknow,In Lucknow, air becomes poisonous in Talkatora, Lalbagh and Aliganj, weather will change due to strong westerly wind. | लखनऊ में सर्दी का नहीं बढ़ रहा असर: तालकटोरा,लालबाग और अलीगंज में जहरीली हुई हवा, तेज पछुवा हवा चलने पर बदलेगा मौसम – Lucknow News

लखनऊ में सर्दी का असर नहीं बढ़ रहा है। सुबह और शाम के समय में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। दीपावली पर नीचे आया तापमान फिर बढ़ गया है। दीपावली की रात 16.8 डिग्री तापमान जाने के बाद फिर से बढ़ गया है। नवंबर के पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री

.

सामान्य से अधिक गर्म रह रही रात

लखनऊ में सुबह के समय में धुंध छाई रही। इसके बाद तेज धूप निकल आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक रहा। अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा। यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा।

तस्वीर सुबह के समय मरीन ड्राइव चौराहे की है

तस्वीर सुबह के समय मरीन ड्राइव चौराहे की है

तालकटोरा और लालबाग में खराब श्रेणी में रहा प्रदूषण

शहर के छह मॉनिटरिंग स्टेशनों में से तीन पर सुबह के समय AQI का स्तर खराब श्रेणी में रहा है। तालकटोरा का AQI 273,लालबाग का 266, अलीगंज स्थित केंद्रीय विद्यालय का 223 दर्ज किया गया है। इन तीनों जगहों पर हवा का स्तर खराब श्रेणी में रहा है। अंबेडकर यूनिवर्सिटी की तरफ AQI 94 के साथ संतोषजनक श्रेणी में रहा। गोमती नगर का AQI 141 के साथ मध्यम श्रेणी में रहा। इस कुकरैल का AQI 109 के साथ मध्यम श्रेणी में रहा है।

यह तस्वीर लोहिया पार्क चौराहे की है।

यह तस्वीर लोहिया पार्क चौराहे की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *