The doors of Kedarnath Dham will open on May 10, uttarakhand chardham yatra 2024, kedarnath, badrinatha, gangotri, yamunotri | 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: सोमवार को ओंकारेश्वर ऊखीमठ से शुरू हुई डोली यात्रा, 9 मई को डोली पहुंचेगी केदारनाथ मंदिर

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • The Doors Of Kedarnath Dham Will Open On May 10, Uttarakhand Chardham Yatra 2024, Kedarnath, Badrinatha, Gangotri, Yamunotri

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तराखंड के चारधाम में से एक केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खोले जाएंगे। इसके लिए केदारनाथ की डोली यात्रा आज (सोमवार, 6 मई) से शुरू हो गई है। आज ही बाबा केदार की डोली गुप्तकाशी पहुंच जाएगी।

किस दिन कहां पहुंचेगी केदारनाथ की डोली

7 मई को डोली फाटा पहुंचेगी। इसके बाद 8 मई गौरीकुंड और 9 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।

पिछले साल 14 नवंबर को बंद हुए थे केदारनाथ के कपाट

14 नवंबर 2023 को केदारनाथ के कपाट बंद हुए थे। तब से उनकी पंचमुखी मूर्ति की पूजा उखीमठ में की जा रही थी। जब तक कपाट बंद रहते हैं, तब तक यहां भगवान के पंचमुखी मूर्ति की पूजा होती है। फिर कपाट खुलने के 5 दिन पहले उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदारनाथ के इस विग्रह को डोली में बैठाकर मुख्य मंदिर की यात्रा शुरू होती है। इस यात्रा में डोली तीन जगह रूकती हैं।

करीब 6 महीनों के बाद उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। चारधाम में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर शामिल है। 12 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे और बाकी 3 मंदिरों के कपाट 10 तारीख को खुलेंगे।

कपाट खुलने पर हेलिकॉप्टर से की जाएगी पुष्पवर्षा

चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है कि राज्य के चारधामों के कपाट खुलने के मौके पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर समीक्षा एक बैठक भी की थी। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी, बिजली के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी चीजें

चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड की वेबसाइट पर आधारकार्ड और फोटो अपलोड करना होगा। इनके साथ ही घर का पता और मोबाइल नंबर भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म में लिखना होगा। जो लोग निजी वाहन से आ रहे हैं, उन्हें अपने वाहन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

यात्रा के रजिस्ट्रेशन लिए 3 तरीके registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ऑनलाइन करें। इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू कर पाएंगे।
वेबसाइट के अलावा वॉट्सऐप नंबर 8394833833 पर भी चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इस नंबर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए यात्रा (yatra) लिखकर मैसेज करें।
आप touristcsreuttrakhand एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे उत्तराखंड के चारधाम

जो लोग हवाई मार्ग से आना चाहते हैं उन्हें देहरादून के ग्रांट जॉली एयरपोर्ट पहुंचना होगा। रेल से आना चाहते हैं तो रेल्व स्टेशन ऋषिकेश, हरिद्वार या देहरादून पहुंच सकते हैं। इन तीनों शहरों से बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के लिए बस या टैक्सी आसानी से मिल जाती है।

शीतकाल के लिए बंद रहते हैं उत्तराखंड के चारधाम

उत्तराखंड के ये चारों मंदिर शीतकाल यानी ठंड के दिनों में करीब 6 महीनों के लिए बंद रहते हैं। शीतकाल में यहां का वातावरण बहुत प्रतिकूल हो जाता है, बर्फबारी होती है, इस वजह से ये मंदिर दर्शन के लिए बंद कर दिए जाते हैं। ग्रीष्मकाल यानी अप्रैल-मई से यहां का मौसम यात्रा के लिए अनुकूल हो जाता है। ये यात्रा करीब 6 महीने चलती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *