The disease will be cured only by taking medicine: Civil Surgeon | दवा खाने से ही बीमारी होगी दूर : सिविल सर्जन – Siwan News


.

फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा खिलाने की योजना की शुरुआत सोमवार को की गई।जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के द्वारा इसका कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। सदर प्रखंड के जियाय गांव स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद व जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने किया। इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया रोग से मनुष्यों में अपंगता हो जाती है और वह इससे उबर नहीं पाता है। इसलिए यह दवा सभी को खानी चाहिए। क्योंकि दवा खाना ही एक मात्र इस रोग का बचाव है। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी, बल्कि अपने समक्ष खुद दवा खिलाएगी, जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके। इस दवा के खाने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाइलेरिया के कीटाणु होंगे उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे अहम बात यह है कि फाइलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है, क्योंकि किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। इसलिए एमडीए के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। इसके साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें।

पांच मरीजों के बीच किट का भी हुआ वितरण स्थानीय गांव के पांच फाइलेरिया मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण भी किया गया। वही दूसरी तरफ हसनपुरा प्रखंड के एचडब्ल्यूसी गायघाट के सीएचओ अमरजीत हरिजन के नेतृत्व में पीएसपी दुर्गा लाल सोनी, सामाजिक कार्यकर्त्ता पूजा देवी, उपमुखिया अशोक सिंह, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार बिरेद्र यादव, एएनएम अर्चना कुमारी, पुनिता देवी और नीतू देवी, आशा कार्यकर्ता उषा देवी और गुड़िया देवी सहित कई अन्य लोगों की उपस्थिति में फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कराया गया। जबकि इस अवसर पर सदर पीएचसी के एमओआईसी डॉ. नेसार, स्कूल की प्राचार्य तारा कुमारी, डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह, बीडीसीओ प्रीति आनंद, विकास कुमार और कुंदन कुमार आदि थे।

ध्यान रखने योग्य अहम जानकारी { किसी भी हालत में खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। { स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही दवा खाना है। { अल्बेंडाजोल की गोली चबाकर ही खाना है। { फाइलेरिया से सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों के आसपास गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। { सोते समय अनिवार्य रूप से मच्छरदानी का उपयोग करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *