The director arrived to check the private D.El.Ed. college. | निदेशक पहुंचे प्राइवेट डीएलएड कॉलेज चैक करने: घड़सीसर के राजस्थान टीटी कॉलेज में जिन लेक्चरर के रजिस्टर में नाम, वो ही अनुपस्थित – Bikaner News


माध्यमिक और प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने मंगलवार को बीकानेर के घड़सीसर गांव में स्थित प्राइवेट राजस्थान टीटी कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान कई तरह की अनियमितता सामने आई है, जिसकी जांच करवाई जाएगी। निदेशक ने शहर के आसपास स्थित कुछ स्कूलों

.

निदेशक जाट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयरामसर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घडसीसर का भी अवलोकन किया। इस दौरान निदेशक ने विद्यालयों में रंग-रोगन का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण करने, स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने, पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने तथा मेगा पी.टी.एम. की तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में पोषाहार एवं दूध के स्टॉक की जांच की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निदेशक ने द्वितीय परख की उत्तर पुस्तिकाओं की समय पर जांच कर अंक शाला दर्पण पर अपलोड करने एवं नियमित रूप से गृहकार्य जांच करने के लिए निर्देशित किया। अवलोकन के दौरान निदेशक महोदय के साथ एडीपीसी बीकानेर कृष्ण कुमार बिश्नोई एवं सहायक निदेशक (माध्यमिक), शिक्षा निदेशालय के जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *