The deceased was married 6 months ago | औरंगाबाद सड़क हादसे में 1 की मौत: अनियंत्रित चारपहिया वाहन की चपेट में आया, 6 माह पहले हुई थी शादी – Barun News

औरंगाबाद के देव पथ के दरभंगा गांव के पास मंगलवार की रात बेकाबू चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र शेखपुरा गांव के कृपाल राम के 26 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई है।

.

दुर्घटना ग्रस्त बाइक

दुर्घटना ग्रस्त बाइक

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद अनिल यादव, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश राम सहित मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। प्रशासन से मुआवजा की मांग की। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रदीप कुमार की पिछले 6 माह पहले 21 मार्च 2024 को अंबा थाना क्षेत्र के नरहर गांव निवासी सुनीता कुमारी के साथ शादी हुई थी। मंगलवार की देर शाम अपने छोटे चाचा को देव थाना क्षेत्र के बेला गांव छोड़ने गया था। इसके बाद वह अपने घर लौट रहा था तभी दरभंगा मोड़ के समीप यह घटना हुई।

सदर अस्पताल में परिजन एवं ग्रामीण

सदर अस्पताल में परिजन एवं ग्रामीण

मृतक का पैतृक गांव देव थाना क्षेत्र के बेला गांव में ही है। लेकिन उनके पिता के ससुराल (शेखपुरा) में जमीन तड़का पर मिला हुआ है। इसके कारण वे लोग शेखपुरा में ही रहते हैं।

शेखपुरा गांव में खेत में खाद छिटने के सहयोग करने के लिए मृतक के छोटे चाचा आए हुए थे। खाद छिटने के बाद वापस उनका घर छोड़ने गया था। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मृतक के पिता कृपाल राम मजदूरी करते हैं। घटना के बाद नगर थाना की पुलिस रात 9.30 बजे पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *