The deceased is a resident of Arwal | औरंगाबाद सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत: अरवल से काम की तलाश में आया था दाउदनगर – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद के दाउदनगर में सोमवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना दाउदनगर पटना मुख्य के केरा गांव के पास की है। मृतक युवक की पहचान अरवल जिले के पारसी थाना क्षेत्र के तबकला गांव निवासी हजारी पासवान के 18 वर्षीय पुत्र राजकुमार के

.

अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में कागजी प्रक्रिया में जुटी पुलिस

अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में कागजी प्रक्रिया में जुटी पुलिस

काम की तलाश में आया था मृतक

मृतक राजकुमार सोमवार को काम की तलाश में दाउदनगर आए हुआ था। दाउदनगर में पूर्व से ही मृतक के पैतृक गांव के कुछ लोग राज मजदूरी का कार्य कर रहे थे। उक्त लोगों ने सोमवार को दिनभर मृतक को रोक लिया और शाम को एक साथ घर जाने की बात कही। वहीं मृतक सोमवार की देर शाम केरा के पास बाइक के माध्यम से सड़क पार कर रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ अन्य साथियों ने बताया कि हम लोग केरा गांव के समीप एक होटल में नाश्ता करने की तैयारी में थे। इसी बीच राजकुमार ने बताया कि रिश्तेदार के घर से कुछ देर बाद आते हैं। वह अकेले ही बाइक के माध्यम से रिश्तेदार के घर दाउदनगर की ओर जा रहा था, तभी यह घटना घटित हुई।

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

घटना के बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लाया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में रात्रि 8:00 बजे के आसपास लग गई।

दाउदनगर थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है मृतक युवक की परिजनों को फोन के माध्यम से इस घटना को जानकारी दे दी गई है। सोमवार की रात्रि करीब 8:30 में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *