The day’s temperature reached 26.8 degrees, the night’s temperature also increased by 2.1 degrees, there was dense fog in the morning | मौसम विभाग: दिन का पारा 26.8 डिग्री पहुंचा, रात का भी 2.1 डिग्री बढ़ा, सुबह छाया रहा घना कोहरा – Jaipur News


माैसम शुष्क हाेते ही पारा चढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में दिन का पारा 7.4 डिग्री बढ़कर 26.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, लेकिन शहर के बाहरी इलाका घने काेहरे की आगाेश में रहा। फिलहाल एक दाे दिन सुबह खुले इलाकाें में घना काेहरे का अलर्ट है, लेकिन दिन में

.

वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान भी 2.1 डिग्री बढ़ाेतरी के साथ 7.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। माैसम विभाग के अनुसार दाे दिन बाद एक कमजाेर पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेने का अनुमान है। हालांकि इस सिस्टम से बारिश हाेने की संभावना नहीं है, लेकिन बादल छाए रहेंगे। पश्चिमी विक्षाेभ से रात का पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाेतरी हाेने अनुमान है।

सर्दी से हल्की राहत मिली, ठिठुरन भी कम रही : दिन का तापमान दाे दिन में करीब 12 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाेतरी हुई है। गुरुवार काे अधिकतम 7.4 डिग्री बढ़ाेतरी के साथ सामान्य से पारा 5.0 डिग्री ज्यादा रहा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *