The date of SGPC executive meeting has been changed again, now it will be held on 31st | एसजीपीसी कार्यकारिणी बैठक की डेट फिर बदली, अब 31 को होगी – Amritsar News

अमृतसर |एसजीपीसी कार्यकारिणी की बैठक फिलहाल अब 30 दिसंबर के बजाय 31 दिसंबर को होगी। प्रवक्ता के मुताबिक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने किसान संगठनों के 30 दिसंबर को पंजाब बंद के समर्थन में यह फैसला लिया है।

.

उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर को होने वाली आंतरिक कमेटी की बैठक का एजेंडा पदाधिकारियों और मेंबरों को भेजे गए पूर्व एजेंडे के अनुसार ही रहेगा। गौरतलब है कि इससे पहले बैठक 23 दिसंबर को तय थी लेकिन प्रधान धामी की व्यस्तता के कारण तिथि आगे बढ़ाकर 30 को कर दी गई थी। अब दूसरी बार कार्यकारिणी की बैठक को लेकर तिथि​ में परिवर्तन किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *