The curtain was torn in Bharuch multiplex, ‘Chhava’ movie was playing | भरूच मल्टीप्लेक्स में पर्दा फाड़ा, ‘छावा’ फिल्म चल रही थी: युवक संभाजी महाराज के साथ हुई क्रूरता से गुस्सा हो उठा, महिलाकर्मी को भी पीटा – Gujarat News

फायर एक्सटिंग्विशर मारकर पर्दा फाड़ दिया।

भरूच के सेवाश्रम रोड पर ब्लू चिप कॉम्प्लेक्स के आरके सिनेमा में रविवार को रात 9 से 12 बजे के शो में ‘छावा’ फिल्म चल रही थी। लोग फिल्म का आनंद ले रहे थे, तभी एक युवक अचानक उठा और पर्दा खींचकर फाड़ दिया। सिनेमाघर के कर्मचारियों ने लोगों को दूसरे स्क्री

.

भरूच शहर के सेवाश्रम रोड पर स्थित ब्लू चिप कॉम्प्लेक्स के आरके सिनेमाघर में रविवार की रात को 9 से 12 बजे के शो में लोग फिल्म ‘छावा’ देखने गए थे। फिल्म में संभाजी महाराज को पकड़कर अमानवीय यातनाएं देने के दृश्य दिखाए गए, तभी एक युवक ने ऐसा नहीं करना चाहिए कहकर पास में रखा एक्सटिंग्विशर उठाकर पर्दे पर मारकर फाड़ दिया, फिर खींचकर फाड़ दिया। लोग दूर से चिल्लाकर उसे समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गुस्से में गाली-गलौज करने लगा। कर्मचारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

संभाजी महाराज के साथ हुई क्रूरता से विचलित हो उठा

जयेश वसावा ने पुलिस को बताया कि वह सिनेमाघर में फिल्म में संभाजी महाराज पर हुई क्रूरता से विचलित हो उठा था, इसलिए आवेश में आकर ऐसा किया। जयेश वसावा अपने माता-पिता के साथ रहता है और किराये पर गाड़ी चलाकर गुजारा करता है। फिल्म के दृश्यों से उसने संतुलन गंवाया दिया था।

इधर, रात में घटी घटना में पुलिस ने युवक को कब्जे में लिया तब जनरल मैनेजर ने शिकायत दर्ज नहीं कराई, क्योंकि उन्हें सिनेमाघर के संचालकों से राय लेनी थी। पुलिस ने पहले उसके खिलाफ शराब पीने का केस दर्ज किया था। बाद में जनरल मैनेजर की शिकायत पर नुकसान और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *