.
प्रखंड क्षेत्र के खिजुरिया आदिवासी टोला से बादडंगाल पुल तक लगभग दो किलोमीटर सड़क काफी खराब अवस्था में है। इस सड़क पर कई जगह में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। प्रतिदिन सैकड़ों लोग व छात्र-छात्राएं इस सड़क से होकर रोजाना अपने जरूरी कामकाज के लिए फतेहपुर बाजार सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आते-जाते हैं। इस संबंध में ग्रामीण गणेश चंद्र हंसदा, प्रकाश टुडू, राजकिशोर हंसदा, अमन टुडू, कर्मा टुडू, जीतेंद्र टुडू, मिशिल हेंब्रम, राजीव हेंब्रम, संजय हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, मोहन हेंब्रम समेत अन्य ने कहा कि यह सड़क जामताड़ा और देवघर जिला को जोड़ती है। लोगों ने कहा कि खिजुरिया आदिवासी टोला से बादडंगाल पुल तक सड़क काफी जर्जर व नारकीय हालत में है। लोगों ने सड़क निर्माण करने की मांग की। लोगों ने कहा कि वर्षों से यह सड़क कच्ची अवस्था में ही है, जिसके कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कहा कि इस सड़क से होकर साइकिल मोटरसाइकिल से चलना खतरों से भरा होता है।
वहीं, बरसात के दिनों में तो इस सड़क की हालत और भी खराब हो जाती है। जहां लोग पैदल चलने के लिए भी घबराते हैं। ग्रामीण जन वर्षों से सड़क की पक्कीकरण की मांग करते आ रहे हैं किंतु आज तक इस सड़क के पक्की,करण को लेकर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
िवभागीय बैठक में उठाएंगे मामला : िजप अध्यक्ष जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने कहा कि सड़क निर्माण यहां जरूरी है। इसके लिए विभागीय बैठक में बात को रखा जाएगा, ताकि सड़क निर्माण हो सके और ग्रामीणों को आवाजाही में राहत मिले। इस सड़क का निर्माण होने से इलाके के लोगों को काफी सहूलियत होगी।