The company is working with the help of goons in Bansjoda: Gopal | बांसजोड़ा में लठैतों के बल पर काम कर रही है कंपनी: गोपाल – Dhanbad News


तेतुलमारी | सिजुआ क्षेत्र के बांसजोड़ा में संचालित खेमका कैरियर कंपनी लठैतों के बल पर कार्य कर रही है। कंपनी अपने मजदूरों को सरकार द्वारा निर्धारित वेतन नहीं दे रही है। उक्त बातें आरसीएमयू नेता गोपाल सिंह ने तेतुलमारी में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।्

.

जीतेंद्र सिंह ने कहा कि खेमका कैरियर द्वारा हम सब 127 मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। जिसका हमलोग विरोध करते है। अब समय आ गया कि प्रबंधन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाए। मौके जीतेंद्र सिंह, अश्विन दास, राजेंद्र चौहान, नकुल पासवान, दीपक प्रसाद, जसीम अंसारी, जीतेंद्र वर्मा, दीपक पासवान, प्रभात बोस, शौकत अली, ब्रजेश कुमार पाल, शंकर चंद्र बाउरी, निमाई प्रमाणिक, सिकंदर नोनिया, बिंदानी राम, तपन बाउरी, रामदेव सोनार, रामनंदन थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *