The commissioner drank the water from the drinking water stall at Gangwal bus stand | कमिश्नर ने पिया गंगवाल बस स्टैंड के प्याऊ का पानी: कचरा गंदगी फैलाने पर 2 बस ऑपरेटर, 3 दुकानदारों पर कार्रवाई, सरवटे बस स्टैंड पर भी मिली गंदगी – Indore News


नगर निगम कमिश्नर सफाई व्यवस्था को लेकर लगातार सख्ती दिखा रहे हैं। गंगवाल बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक प्याऊ पर पानी पीकर चेक किया। उनके निर्देश पर कचरा-गंदगी फैलाने वाले 2 बस ऑपरेटर सहित 3 दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। साफ-सफाई ठीक से नह

.

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने सोमवार सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण द्रविड़ नगर से किया। कमिश्नर ने महू नाका पर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। गंगवाल बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था देखी। बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक पानी की प्याऊ पर पानी पीकर चेक किया। निरीक्षण के दौरान गंगवाल बस स्टैंड टिकट खिड़की पर रेड स्पॉट होने पर प्रबंधक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही उन्होंने बस की सफाई कर कचरा बाहर फेंकने पर और दुकानदारों द्वारा गंदगी करने पर बस स्टैंड दरोगा को चालान बनाने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों को अनिवार्य रूप से लिटर बिन रखने के भी निर्देश दिए गए।

कमिश्नर के निर्देश पर की चालानी कार्रवाई

कमिश्नर वर्मा वर्मा द्वारा गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कचरा और गंदगी पाए जाने पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। झोन क्रमांक 15 सीएसआई ने गंगवाल बस स्टैंड क्षेत्र स्थित प्रिंस ट्रेवल्स पर 100 रुपए, जय श्री महाकाल ट्रेवल्स पर 200 रुपए, रजवाड़ी चाय स्टॉल पर 200 रुपए, मेहंदीपुर बालाजी स्टॉल पर 100 रुपए और नवीन प्रजापत टी स्टॉल पर 100 रुपए की चलानी कार्रवाई की।

गंदगी पर 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश

कमिश्नर ने झोन क्रमांक 2 और झोन क्रमांक 12 की मच्छी बाजार रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां पर कचरा-गंदगी पाए जाने पर झोन 02 और 12 के क्षेत्रीय दरोगा का 5-5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में भी कचरा-गंदगी पाए जाने पर क्षेत्र के दरोगा का 5 दिन का वेतन काटने के लिए कहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *