The collector started the Maharudra ritual by worshipping at Mahakal | महाकाल में कलेक्टर ने पूजन कर महारूद्र अनुष्ठान प्रारंभ किया: मंदिर के नंदी हाल में प्रतिदिन 22 पुजारी पुरोहित करेंगे लघुरूद्र का पाठ – Ujjain News

उज्जैन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर समिति द्वारा जनकल्याण की कामना व सुवृष्टि के लिए रविवार से महाकाल के आंगन में महारूद्र अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर ने सपत्नीक पूजन में शामिल होकर अनुष्ठान प्रारंभ किया। मंदिर के करीब 22 पुजारी पुरोहित नंदी हाल में बैठकर प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पाठ करेंगे। इस दौरान गर्भगृह में भगवान महाकाल पर बंधी मटकियों से जल धारा बहेगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को मंदिर समिति के अध्यक्ष

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *