![]()
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभाग व मतगणना कार्यों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन में आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना कक्ष अच्छे से तैयार किया जाए। मतगणना कक्ष में टेबल लग
.
पीने का पानी व चलित टॉयलेट के बारे में नगर पालिका को दिया और कहा कि पीने के पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए पानी की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए एमपीईबी विभाग को निर्देश दिए गए।
वहीं सभी जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों के कार्यों की समीक्षा जनपद स्तरीय बैठक में जाकर भी करे। पीआईयू विभाग उप स्वास्थ्य केंद्र पिपलिया मंडी के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए वही एमपीआरडीसी विभाग को टोल बूथ पर आपातकालीन गेट हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए है। चालू नहीं रहने की स्थिति में कार्रवाई करने को कहा है।
इसके साथ ही मंडी सचिव को निर्देश देते हुए कहा की मंडियों में व्यवस्था को सुधारे, किसानों के भुगतान को लेकर कोई समस्या ना हो। उपार्जन के अंतर्गत फसल बेचने की अंतिम तिथि 31 मई तक उपार्जन का कार्य करवाए। वही सभी विभागों को वृक्षारोपण के लिए प्लान तैयार करने को कहा ताकि बारिश की सीजन में अधिक वृक्षारोपण किए जा सके। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एकता जायसवाल सहित जिलाधिकारी मौजूद रहे ।
