जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्या का मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा निपटारा कराया गया।
.
जनसुनवाई में लोगों की शिकायत में मिलने के बाद जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी परिवादों का निस्तारण कर फॉलोअप देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान लंबित चल रहे दर्ज प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करते हुए समय पर रिपोर्ट भिजवाने निर्देश दिए, जिससे परिवादी की समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं उपखंड अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्रवाई करें और उनके निपटारे के संबंध में की गई कार्रवाई की सूचना भी परिवादी को देना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान पट्टे को लेकर शिकायत मिली थी। जिस पर नगर परिषद को शीघ्र प्रभाव से पट्टा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एनएचएआई द्वारा नालों की सफाई किए जाने की शिकायत पर एनएचएआई को तुरंत प्रभाव से सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जनसुनवाई के दौरान पुलिस और राजस्व संबंधी शिकायत की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।