जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत समोना में जनसुनवाई की।
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने गुरुवार को ग्राम पंचायत समोना में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का हर संभव समाधान का प्रयास करें। परिवादियों को सही जानकारी देकर सहानभू
.
जनसुनवाई के दौरान परिवादी रामनिवास ने जमाबंदी खाते में जाति शुद्धि कराए जाने हेतु परिवाद प्रस्तुत किया। जिस पर जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी राजाखेड़ा को उचित कार्रवाई करते हुए समस्या के समाधान के निर्देश दिए। परिवादी आसाराम ने बिजली बिल में संशोधन कराये जाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर जिला कलेक्टर ने सहायक अभियंता जेवीवीएनएल को मामले के उचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। परिवादी वैभव कुमार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय के पुनर्भरण राशि के भुगतान न होने के मामले में त्वरित भुगतान की कार्रवाई कराये जाने के निर्देश दिए।
परिवादी सुभाष द्वारा खेत पर अतिक्रमण की शिकायत पर तहसीलदार राजाखेड़ा को टीम गठित कर मौका जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। परिवादी भीकाराम द्वारा दर्ज पेयजल की शिकायत पर हैडपम्प स्वीकृति निकाल शीघ्र कार्य कराये जाने हेतु निर्देश दिए। परिवादी रामेश्वर द्वारा प्रस्तुत खेत की पैमाइश कराए जाने के मामले में उपखण्ड अधिकारी को पैमाइश कराये जाने हेतु निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी परिवादों का समयबद्ध निपटारा करें। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निपटारा करना सुनिश्चित करें। जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एएन सोमनाथ, उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा वर्षा मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।