The city is immersed in the celebration of New Year, see the celebration in 10 photos | हैप्पी न्यू ईयर लखनऊ: नए साल के जश्न में डूबा शहर, 10 फोटो में देखें सेलिब्रेशन – Lucknow News


लखनऊ में नया साल लोगों ने जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट किया। शहर वासियों ने अलग-अलग अंदाज में जाते हुए साल और आने वाले साल का सेलिब्रेशन एक साथ किया।

.

शहर के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट और सड़कों पर युवाओं का उमंग और उत्साह देखते बना। जैसे ही रात के 12 बजे, हजरतगंज चौराहे से कैथेड्रल चर्च तक युवाओं की टोली नए वर्ष का जश्न मनाते दिखी। इस शानदार नजारे को देखने के लिए आस-पास के घरों के परिवार के सदस्य भी काफी संख्या में यहां पर दिखाई पड़े। सड़क की सभी खान-पान की दुकानें रात में खुली रहीं।

युवाओं की टोली अपने-अपने ग्रुप में डांस करती दिखाई पड़ी। इस दौरान सेल्फी-फोटो सेशन का दौर जारी रहा। पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। हजरतगंज चौराहे से जिलाधिकारी आवास दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया।

पुलिस प्रशासन द्वारा भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार ड्रोन कैमरे से निगरानी होती रही। हजरतगंज के अलावा भी शहर के प्रमुख स्थान लोहिया चौराहा, 1090, बड़ा इमामबाड़ा पर भी देर रात तक युवाओं की मौज मस्ती जारी रही। विभिन्न स्थानों पर लाइट शो और संगीत का भी इंतजाम किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *