अजमेर नगर निगम की ओर से आजाद पार्क में चल रहे गरबा कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को रौनक बढ़ी। शहरवासी यहां गरबा नृत्य करने के लिए पहुंचे। यहां शाम से ही लोग पहुंचने लगे और देर रात तक कार्यक्रम जमा रहा। पार्षदों ने भी ठुमके लगाएं।
.
शनिवार से होने वाले डांडिया में गरबा ड्रेस में आने वाले युवक-युवतियों को स्टेज पर गरबा खिलाया जाएगा। वहीं नवरात्र के दौरान डांडिया में होने वाली प्रतियोगिताओं में उन्हीं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जो नगर निगम सीमा क्षेत्र के 80 वार्डों में रहने वाले हो।
शनिवार से होने वाले डांडिया में गरबा ड्रेस में आने वाले युवक-युवतियों को स्टेज पर गरबा खिलाया जाएगा।
अतः विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अपना आधार कार्ड, जिसमें पता अजमेर शहर नगर निगम सीमा क्षेत्र का हो, वह रखना जरूरी होगा।
गरबा शुरू होने के पहले आरती महापौर ब्रजलता हाड़ा, मेला संयोजक डिप्टी मेयर नीरज जैन, पार्षद राजेंद्र सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह रलावता, रणजीत सिंह नरूका, हेमलता बंसल, श्रवण कुमार, महेंद्र राव, सुनील धानका, अनिता चौरसिया तथा कर्मचारी अनिल उदासी, भगवान दास जेठानी, आशीष धारीवाल, अयाज अहमद शेख आदि मौजूद थे। शहर में अन्य जगहों पर भी गरबा रास कार्यक्रम हुए।
(वीडियो सहयोग- रणवीर सिंह)