.
शहर में इन दिनों नगरपरिषद की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है, लेकिन जैसे ही किसी प्रभावशाली का अतिक्रमण होता है,नगरपरिषद के अधिकारी पीछे हट रहे हैं। यहां खेल संकुल के सामने भी कुछ ऐसा ही हुआ। यहां पर नगरपरिषद का दस्ता मंगलवार शाम को अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।
नगर परिषद की ओर से 12 से अधिक अतिक्रमण यहां हटाए गए और पूरा रास्ता साफ करवा दिया गया, लेकिन खेल संकुल के ठीक सामने बनी कॉमर्शियल दुकानों के एक हिस्से में नगरपरिषद की ओर से घोषित पार्किंग की भूमि पर एक प्रभावशाली व्यक्ति ने टीनशेड लगाकर कब्जा कर लिया। यहां से नगरपरिषद की टीम ने एक टीन हटाया, लेकिन कुछ देर बाद वह फिर से वहीं रखकर चले गए। बुधवार तक भी यह शेड नहीं हट पाया था। जबकि यह नगरपरिषद का पार्किंग एरिया है। इधर नगरपरिषद के अधिकारी इस मामले में बचते हुए दिखाई दिए। अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटवाया जाएगा
खेल संकुल के सामने पार्किंग के स्थान पर जिस किसी ने भी कब्जा कर शेड का निर्माण किया है उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने शेड को हटाकर फिर से वहां रखा है तो इसको भी दिखवाया जाएगा। तुरंत प्रभाव से इस शेड को हटवाया जाएगा।
– नरेंद्र मीणा, कार्यवाहक आयुक्त नगरपरिषद झालावाड़