The children’s ward is located near the place where the pregnant woman and the attendants are staying on mattresses. | जहां गद्दे डालकर प्रसूता व अटेंडेट रुक रहे हैं वहां पास में ही बच्चों के वार्ड – Sonipat News

.

नागरिक अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है, जबकि बिल्डिंग की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। नौबत यह है कि गायनी विभाग में अब बरामदे के अंदर ही गद्दे डाल दिए हैं। इन गद्दों पर प्रसूता व उनके अटेंडेट ठहर रहे हैं। ऐसा करने से अस्पताल में इंफेक्शन फैलने का खतरा बन गया है। क्योंकि पास से ही जूते पहनकर दिन भर में सैकड़ों लोगों गुजरते हैं। जहां लोग बरामदें में गद्दे पर ठहरते हैं, वहां बच्चों का वार्ड है और गायनी विभाग है। यहां पर इंफेक्शन कंट्रोल के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास होने चाहिए, लेकिन फर्श पर आई व्यवस्था पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।

इस परेशानी के बढ़ने के कई कारण हैं। पहला कारण अस्पताल में 100 बेड की बिल्डिंग बनाने के काम में तेजी नहीं आना है। अक्टूबर 2024 में इस बिल्डिंग को बनाने के लिए टेंडर लगा दिया था, लेकिन यह काम नवंबर, दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। अभी तक ग्राउंड स्तर पर बिल्डिंग बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। दूसरा कारण यह है कि अस्पताल में विश्रामसराय बनाने की भी वर्ष 2024 में प्लानिंग की गई थी, लेकिन यह प्लानिंग भी सिरे नहीं चढ़ सकी है। ऐसे में अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड, गायनी विभाग में सबसे ज्यादा परेशानी बन रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *