The chariot of CPI ML’s ‘Change Bihar’ campaign reached Jehanabad | जहानाबाद पहुंचा भाकपा माले का ‘बदलो बिहार’ अभियान का रथ: नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा, राजाराम सिंह बोले-‘बिना पैसे नहीं हो रहा कोई काम’ – Jehanabad News

रविवार को भाकपा (माले) का ‘बदलो बिहार’ अभियान रविवार को जहानाबाद पहुंचा। यह अभियान राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सरकारी तंत्र की निष्क्रियता के खिलाफ चलाया गया है। इस मौके पर भाकपा माले नेता राजाराम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर जमकर नि

.

हर सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार हावी- राजाराम

गठबंधन के नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए राजाराम सिंह ने कहा, “बिहार में ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक हर सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार हावी है। बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है।”

राजाराम सिंह ने कहा, “जहानाबाद के खेत सूखे पड़े हैं, सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं है। कई सिंचाई परियोजनाएं अधर में लटकी हैं।”

अपराध और हिंसा पर उठाए सवाल

राजाराम सिंह ने राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं रोज़ हो रही हैं, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है।”

QuoteImage

पार्टी विधायकों के दबाव में सरकार ने वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये की है, लेकिन यह चुनावी साल में जनता को गुमराह करने की कोशिश है। – राजाराम सिंह, नेता, भाकपा माले

QuoteImage

बीजेपी सरकार में उद्योगपतियों का राज- राजाराम​​​​​​​

उन्होंने आशंका जताई कि यदि बीजेपी की सरकार फिर आई, तो उद्योगपतियों का राज होगा और गरीब तबका पूरी तरह बेसहारा हो जाएगा। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह यात्रा जनता को जागरूक करने का माध्यम है। भाकपा माले का मानना है कि वामपंथी सरकार बनने पर ही बिहार में अमन-चैन और सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो पाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *