लखनऊ के दुबग्गा इलाके के मोहद्दीनपुर आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर शुक्रवार रात कार डिवाइडर से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक का पांच घंटे तक शव गाड़ी में पड़ा रहा। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले
.
काकोरी के पहिया आजमपुर के रहने वाले विकास रावत (20) शुक्रवार को ग्राम प्रधान मो. मतीन की कार से उनके परिवार वालों को मॉल ले गया था। पिता गुड्डू ने बताया कि शाम को प्रधान के परिवार को घर छोड़ने के बाद विकास भिठौली स्थित के घर गया था। देर रात वह घर लौट रहा था।
रास्ते में मोहद्दीनपुर आउटर रिंग रोड की सर्विस लेन पर उसकी कार डिवाइडर तोड़ते हुए करीब तीन फिट गहरे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को कार की पिछली सीट पर विकास का शव पड़ा मिला। मामले में पुलिस अनुमान लगा रही है कि हादसे के बाद विकास का सिर कार की स्टेयरिंग से टकरा गया होगा। वह कार से बाहर नहीं निकल पाया।
चोट लगने के बाद पिछली सीट पर गया
वहीं दूसरी तरफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद वह चोटिल हालत में जब मदद नहीं मिली तो वह पिछली सीट पर लेट गया होगा और समय से इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि परिजनों ने अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के परिवार में मां संगीता, भाई आकाश और दो बहनें खुशी और शिवानी हैं।