The bullying of Dhanbad MP Dhullu Mahato | धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की दबंगई: नामांकन के दौरान कलेक्टर ऑफिस में गाड़ी लेकर घुसे, मजिस्ट्रेट ने कहा – जांच के बाद दिया प्रवेश – Dhanbad News


धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की दबंगई, नामांकन स्थल में किया प्रवेश

धनबाद कलेक्टर ऑफिस में स्थानीय सांसद ढुल्लू महतो की दबंगई देखने को मिली। वे सिंदरी विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार तारा देवी के नामांकन में सहयोग के लिए पहुंचे थे। नियमानुसार नामांकन परिसर में पांच लोगों के जाने की ही अनुमति है। नामांकन के दौरान धारा 167

.

प्रशासन ने पहले रोका, फिर जाने दिया

भाजपा सांसद ढुल्लू महतो कलेक्टर ऑफिस अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। वे कैंपस में प्रवेश करना चाह रहे थे। गेट पर तैनात प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। इस बीच परिसर गेट पर तैनात अधिकारियों के साथ उनकी गरमा गर्म बहस भी हुई। वे सांसद होने का हवाला भी दे रहे थे। इसके बाद वे जबरन अपनी स्कॉर्पियो लेकर नामांकन परिसर में प्रवेश कर गए।

क्या कहता है नियम

नियम के मुताबिक नामांकन कराने वाले प्रत्याशी 100 मीटर के अंदर सिर्फ तीन वाहन ही ला सकते हैं। जबकि, अनुमंडल परिसर के अंदर वाहन नहीं लाएंगे। प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम पांच लोगों के साथ ही कार्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश करेंगे। धारा 167 के तहत चुनाव से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी के अलावा किसी भी वीआईपी को वाहन के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

मजि​​​​​​स्ट्रेट ने कहा – जांच के बाद जाने दिया

मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि किसी को भी वाहन के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं है। केवल चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी ही वाहन के साथ अंदर जा सकते हैं। लेकिन सांसद ढुल्लू महतो द्वारा बहुत ज्यादा दबाव दिए जाने के बाद उनके वाहन की जांच की गई और फिर उन्हें वाहन के साथ अंदर जाने दिया गया।

क्या कहते हैं सांसद ढुल्लू महतो

आचार संहिता उल्लंघन करते हुए वाहन सहित नामांकन स्थल पर प्रवेश करने के मामले में सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि हां यहां आचार संहिता लागू है लेकिन अधिकारियों से अनुमति लेकर ही उन्होंने वाहन के साथ नामांकन स्थल में प्रवेश किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *