प्रीति लोधी जिला अस्पताल में भर्ती।
शिवपुरी में घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्नी पर हमला कर दिया। युवक शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था, जब छोटे भाई की पत्नी उसे बचाने आई तो उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
घटना मायापुर थाना क्षेत्र के गढ़ोहिया गांव की है। घायल प्रीति लोधी ने बताया कि मेरे पति राजकुमार लोधी ने जेठ बलवीर के साले संजोर सिंह निवासी पड़ोरा को बटाई से मूंगफली की फसल करने को दी थी। फसल आने के बाद फसल का आधा आधा बंटवारा भी हो चुका था, लेकिन संजोर थोड़ी अधिक फसल की चाह रख रहा था। इसी बात पर वह बीती शाम शराब पीकर घर आया हुआ था। उसने गाली- गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सास से मारपीट करने लगा। जब मैं उन्हें बचाने गई तो उसने मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
घायल प्रीति लोधी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं, प्रीति लोधी का कहना हैं कि उसकी शिकायत पर मायापुर थाना पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया हैं। ऐसे में अगर वह घर जायेगी तो उस पर फिर से हमला हो सकता है।