लसूड़िया इलाके में 12 साल की बच्ची को अकेली देख पड़ोसी उसके घर में घुस गया। बच्ची से हरकत की तो उसने आरोपी के हाथ पर काट लिया। इससे पड़ोसी की पकड़ ढीली हुई तो बच्ची छूटकर भागी और सहेली के घर पहुंचकर खुद को बचाया। शाम को माता-पिता के आने पर घटना बताई। आरो
.
पुलिस के अनुसार बालिका की मां और पिता सुबह काम पर चले जाते हैं। वह स्कूल से दोपहर तक आती है, जबकि भाई दोपहर में स्कूल जाता है। इस दौरान शाम तक वह अकेली रहती है। बच्ची के अनुसार बुधवार दोपहर किसी ने दरवाजा खटखटाया, देखा तो पड़ोस में रहने वाले अंकल थे। उन्होंने पूछा घर पर कौन है, मैंने कहा अकेली हूं। फिर वे घर में घुस गए।
उन्होंने बेड टच किया और हरकत करने लगे। जबर्दस्ती ऊपर ले जाने लगे। मैंने घबराकर उनके हाथ पर काट लिया। इससे उनकी पकड़ ढीली हो गई तो मैं बाहर दौड़ी। सहेली के घर पहुंचकर उसे पूरी बात बताई। सहेली के घर वालों ने कहा तुम्हारे माता-पिता के आने तक यहीं रुको। शाम को माता-पिता आए तो उन्हें घटना बताई। परिजन पड़ोसी के घर गए, लेकिन वो नहीं मिला, फिर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
बच्ची के बयान लेने के बाद तुरंत पाक्सो में केस दर्ज किया
^ रात को किशोरी के परिजन थाने पहुंचे थे। पहले तो बच्ची से पूरा मामला समझा। बच्ची के बयान लेने के बाद हमने तुरंत पॉक्सो और अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की बहादुरी से ही अपराध रुक पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर पाए हैं। अन्य बच्चियों के लिए भी प्रेरणादायी है।
-तारेश सोनी, टीआई, लसूड़िया थाना