सिविल लाइन में कारोबारी का एकलौता बेटा कमरे में मृत पड़ा मिला। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम भेजा। मौत
.
पिता के साथ व्यापार में हाथ बंटाता था
कोतवाली के सिविल लाइन भार्गव स्टेट निवासी कारोबारी आशीष गोयल का 26 वर्षीय एकलौता बेटा गर्वित पिता के साथ व्यापार में हाथ बंटाता था। आशीष के मुताबिक गुरुवार रात गर्वित ने पिता व मां शालू से बातचीत की और साथ में सभी ने खाना खाया। इसके बाद गर्वित कमरे में सोने चला गया।
सुबह जगाने पहुंचे परिजनों को हुई घटना की जानकारी
सुबह जब देर तक नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने पहुंचे, जहां बेड पर बेटे को बेसुध पड़ा मिला। इस पर परिजन उसे तत्काल समीप के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजनों के अनुसार मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
परिवार में मचा कोहराम
गर्वित सागर मार्केट स्थित मोबाइल शोरूम और मर्चेँट चेंबर के समीप स्थित सैलून में मां के साथ कारोबार संभालता था। एकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों के अनुसार वह बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे, क्या पता था ऐसा होगा।