पीलीभीत में एक दिन पूर्व शाहजहांपुर की सीमा पर बिलसंडा थाना क्षेत्र में फगुनाई घाट पर में मिले अधेड़ के शव की शिनाख्त जहानाबाद के गांव सैजना निवासी घनश्याम के रूप में हुई है। बिलसंडा पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
.
थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सैजना निवासी 50 वर्षीय घनश्याम पुत्र वेगराज 13 दिसंबर को अपनी ईको कार से बीसलपुर में अपने दोस्तों के घर जाने बात कहकर निकला था। जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजन लगातार घनश्याम की तलाश में जुट गए। लेकिन घनश्याम का कोई सुराग नहीं लग सका। गुरुवार सुबह थाना बिलसंडा क्षेत्र के फगुनाई घाट पर खन्नौत नदी में उसका शव उतराता देखा गया था।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकलवाया। हाथ की कलाई पर लिखे नाम के आधार पर पुलिस में शिनाख्त के प्रयास शुरू किए थे। इसके बाद शव की पहचान जहानाबाद क्षेत्र के सैजना गांव निवासी के रूप में हुई। मृतक के परिजन फिलहाल किसी प्रकार की रंजिश से इंकार कर रहे हैं। लेकिन हत्या की आशंका जता रहें है। परिजनों ने बिलसंडा पुलिस को तहरीर देकर करवाई की मांग की हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना बिलसंडा प्रदीप बिश्नोई का कहना है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ईको वैन की तलाश कर रही पुलिस
जहानाबाद के गांव सैजना निवासी घनश्याम घर से पीलीभीत जाने की बात कहकर ईको वैन से गया था। बिलसंडा पुलिस ने उसका नदी में बांधकर फेंका गया शव तो बरामद कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई। लेकिन युवक की ईको बैन का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अब पूरे मामले में ईको लूटने के बाद हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है।