The body of a young man was found behind a liquor shop in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में शराब दुकान के पीछे युवक की लाश: चेहरे पर गहरे जख्म के निशान, मारकर फेंकने की जताई जा रही आशंका – Mungeli News


छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शराब दुकान के पीछे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मृत युवक की शिनाख्त मुंगेली के ही चमारी नाम के गांव के रहने वाले नरेंद्र श्रीवास के रूप में की गई है। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

.

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम नरेंद्र श्रीवास (30) है, जो सैलून चलाता था। पुलिस को रायपुर रोड स्थित रेहूटा के पास स्थित शराब दुकान के पीछे लाश पड़ी थी।

हत्या की आशंका जता रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शव को देखने पर सिर के हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।

डॉग स्क्वॉयड की ली गई मदद

पुलिस ने हत्या के एंगल से भी अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली है। नाक और दोनों आंखों से खून बहने के निशान दिखाई दे रहे हैं। मृतक के पेंट की जेब से मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी पुलिस ने बरामद की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *