The body of a woman was found in a pit outside the village. | जबलपुर के नरगंवा गांव में मिली महिला की लाश: गले में साड़ी का फंदा, चेहरे में चोट के निशान मिले; नहीं हो पाई शिनाख्त – Jabalpur News


जबलपुर के नरंगवा गांव में रविवार शाम को एक महिला की खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार मौके पर पहुंचे और महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली।

.

पुलिस ने देखा कि शव के गले में कपड़े का फंदा बना हुआ है। एफएसएल के साथ डाग स्कवाड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और अब ना सिर्फ महिला का शिनाख्त की जा रही है। पुलिस के मुताबिक महिला नरगंवा गांव के रहने वाली नहीं है।

आम के बगीचे में मिली लाश पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को सूचना मिली कि गांव के बाहर आम के बगीचे में पानी के गड्ढे में एक महिला की लाश पड़ी है। जानकारी लगते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची और देखा कि महिला की उम्र करीब 45 साल की है, वह मृत हालत में पड़ी हुई थी। गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। शरीर में चोट के निशान भी थे। महिला के चेहरे में भी चोट के निशान मिले हैं।

पीएम के बाद होगा खुलासा पनागर थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि महिला कौन है, कहां की रहने वाली है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिस जगह शव मिला है, वह गांव के बाहर है, ऐसे में संभावना यह भी जताई जा रही है कि कोई इस महिला को साथ में लेकर आया होगा।

पुलिस यह भी जांच कर रही है, कि कहीं महिला के साथ किसी तरह का गलत तो नहीं हुआ है। टीआई का कहना है, कि पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का खुलासा हो जाएगा कि कैसे मृत्यु हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *