The bandit whose encounter was reported was in jail, who was killed is not known even after 17 years | फर्जी एनकाउंटर मामला: जिस डाकू का एनकाउंटर बताया वह तो जेल में था, मारा किसे, ये 17 साल बाद भी पता नहीं चला – Gwalior News


डकैत कालिया उर्फ बृजकिशोर के फर्जी एनकाउंटर मामले में पेश की गई अपील पर बहस पूरी हो गई है। मामला ग्वालियर के डबरा में रहने वाले परिवार का है, जिसके तीन युवकों को 22 अप्रैल 2005 को कथित रूप से डबरा पुलिस अवैध रूप से उठाकर ले गई थी। बाद में दो युवकों

.

इसी आधार पर मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच और मुआवजे की मांग करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की, जो खारिज हो गई । 2011 में सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ अपील पेश की गई। एडवोकेट जितेंद्र शर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में हुए खुलासे के बाद एएसपी ने मुठभेड़ की जांच की। इसमें ये स्पष्ट हुआ कि डकैत कालिया तो जेल में बंद है।

लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो सका कि मृतक कौन है? एडवोकेट शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने जांच को लेकर आवेदन भी दिया था लेकिन पुलिस ने न तो एफआईआर दर्ज की और ना ही मामले की निष्पक्ष जांच की। कोर्ट ने उनका व शासन का पक्ष सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *