The average price of one kg tomato in the country is ₹ 67.65 | देश में एक किलो टमाटर की एवरेज कीमत ₹67.65: सप्लाई नहीं होने से आलू-प्याज भी महंगे, पेट्रोल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर टमाटर की कीमत से जुड़ी रही। देशभर में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ रही है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार (13 जुलाई) को देश में एक किलो टमाटर की औसत खुदरा कीमत 67.65 रुपए पहुंच गई।

वहीं, रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कॉसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा बढ़कर 773.82 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 17.5% की बढ़ोतरी हुई है।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की तीन बड़ी हैपनिंग्स…

  • रविवार को छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. देश के ज्यादातर राज्यों में टमाटर ₹70 किलो के पार : ज्यादा गर्मी के बाद भारी बारिश से नहीं हो पा रही सप्लाई, आलू-प्याज भी महंगे हुए

देशभर में टमाटर की कीमत लगातार बढ़ रही है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार (13 जुलाई) को ज्यादातर राज्यों में एक किलो टमाटर की खुदरा कीमत 70 रुपए के पार पहुंच गई।

अंडमान और निकोबार में टमाटर सबसे महंगा रहा, यहां 115 रुपए प्रति किलो बिका। आंध्रप्रदेश में सबसे सस्ता रहा, यहां टमाटर की खुदरा कीमत 46.75 प्रति किलो रही। दिल्ली में टमाटर 77 रुपए किलो बिक रही।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. 2031 तक दुनिया की दूसरी बड़ी-अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत : RBI डिप्टी गवर्नर बोले- 2060 तक देश में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता

भारत को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए 2048 तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि 2031 में ही देश इस उपलब्धि को हासिल कर सकता है। वहीं, 2060 तक देश में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की क्षमता है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने यह बात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में दिए भाषण में कही। उन्होंने कहा – अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के संकल्प को देखते हुए यह कल्पना करना संभव है कि भारत अगले दशक में आगे निकल जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. अप्रैल-जून तिमाही में डीमार्ट का मुनाफा 17.5% बढ़ा:इनकम 18.6% बढ़कर ₹14,069 करोड़ हुई, शेयर ने एक साल में 29.53% रिटर्न दिया

रिटेल चेन डीमार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स की वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कॉसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध मुनाफा बढ़कर 773.82 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 17.5% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 658.75 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 14,069.14 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया है। सालाना आधार पर इसमें 18.6% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले यानी अप्रैल-जून 2023 में कंपनी ने 11,865.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंपनी ने शनिवार (13 जुलाई) को वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर इसकी जानकारी दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. FY25 की पहली तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 20% बढ़ा : कंपनी की आय 9.45% बढ़कर ₹29,160 करोड़ रही, प्रति शेयर ₹12 का लाभांश देगी कंपनी

आईटी कंपनी HCL टेक का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 20.46% बढ़कर 4,257 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​3,534 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं पिछली तिमाही (Q4FY24) में यह ​3,986 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 6.8% बढ़ा है। यह जानकारी HCL ने Q1FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर पढ़ लीजिए

टैक्स सेविंग्स FD पर मिल रहा 7.25% तक ब्याज:पोस्ट ऑफिस NSC में 7.7% इंटरेस्ट, इनमें 5 साल के लिए करना होता है निवेश

टैक्स प्लानिंग के लिए फाइनेंशियल ईयर के आखिर का इंतजार न करें। नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही इसके लिए निवेश शुरू करना चाहिए। अगर आप टैक्स बचाने के साथ कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपका पैस सुरक्षित रहे तो टैक्स सेविंग्स FD (5 साल की FD) और पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) स्कीम आपके लिए सही हो सकती हैं।

NSC स्कीम में टैक्स छूट के साथ सालाना 7.7% का ब्याज मिल रहा है। NSC स्कीम में भी 5 साल के लिए निवेश करना होता है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के अलावा ये भी बता रहे हैं कि देश के प्रमुख बैंक 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर कितना ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शनिवार को बाजार बंद था तो शुक्रवार को शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *