The arrival of new onions had an impact on the price | नए प्याज के आवक से भाव पर पड़ा असर: कुछ ही दिनों में 50 प्रतिशत तक गिरे दाम, किसान बोले- यही हालत रही तो लागत भी नहीं निकलेगी – pratapgarh (Rajasthan) News


प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। लगातार बंपर आवक के कारण प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुछ दिनों पहले जहां प्याज 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा था, वहीं अब इसके दाम अधिकतम 2 हजार रुपये

.

प्याज के व्यापारी विनय जवासा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में नए प्याज की आवक शुरू हो गई है। नए प्याज की बंपर मात्रा में आने से दामों में गिरावट आई है। मंडी में रोजाना 2000 से अधिक कट्टे प्याज आ रहे हैं।

इसी वजह से भाव 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से घटकर अधिकतम 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। जवासा ने यह भी कहा कि यदि इसी प्रकार प्याज की बंपर आवक जारी रही तो भावों में और कमी आ सकती है।

दूसरी ओर, लगातार गिरते प्याज के दामों के कारण किसानों में निराशा देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि प्याज के भाव इसी तरह कम होते रहे तो उनकी लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। किसान अपनी मेहनत और लागत का उचित मूल्य न मिलने से परेशान हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *