प्रतापगढ़ की कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। लगातार बंपर आवक के कारण प्याज के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कुछ दिनों पहले जहां प्याज 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रहा था, वहीं अब इसके दाम अधिकतम 2 हजार रुपये
.
प्याज के व्यापारी विनय जवासा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में नए प्याज की आवक शुरू हो गई है। नए प्याज की बंपर मात्रा में आने से दामों में गिरावट आई है। मंडी में रोजाना 2000 से अधिक कट्टे प्याज आ रहे हैं।
इसी वजह से भाव 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल से घटकर अधिकतम 2 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। जवासा ने यह भी कहा कि यदि इसी प्रकार प्याज की बंपर आवक जारी रही तो भावों में और कमी आ सकती है।
दूसरी ओर, लगातार गिरते प्याज के दामों के कारण किसानों में निराशा देखी जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि प्याज के भाव इसी तरह कम होते रहे तो उनकी लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। किसान अपनी मेहनत और लागत का उचित मूल्य न मिलने से परेशान हैं।