The accused with a reward of 6 thousand rupees was arrested, he used to smuggle illegal narcotic cough syrup | हनुमना पुलिस की कार्रवाई: 6 हजार रुपए के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करता था – Mauganj News


मऊगंज की हनुमना पुलिस टीम ने अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करने में संलिप्त फरार आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एसपी ने 6 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

.

थाना प्रभारी अनिल काकडे ने बताया कि 4 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुकेश केशरी एक वैगनआर कार से कफ सिरप पहुंचाता है। जिसकी तलाशी लेने पर 40 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त कर कार्रवाई की गई थी।

कार्रवाई से आरोपी सीताराम जायसवाल और मुकेश केशरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। आरोपी सीताराम जायसवाल को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया गया था। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी मुकेश केशरी को थाना हनुमना पुलिस ने साइबर सेल मऊगंज की मदद से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इधर अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली गई है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे, सहायक उप निरीक्षक इंद्रेश पांडे, प्रधान आरक्षक अभिषेक मिश्रा, आरक्षक मनीष सिंह, मनीष पांडे, शोभित सिंह, अविनाश सिंह, संजीव यादव, विकास सिंह, पवन साहनी, देव प्रताप सिंह, धीरेंद्र द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *