The accused who was absconding for four years in a murder case was arrested | हत्या के मामले में चार वर्षों से फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार – Sheikhpura News


.

करीब 4 वर्ष पहले गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर देने के मामले में सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के सूरदासपुर गांव से भुवनेश्वर महतो के 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार उर्फ लालधर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में कारे गांव निवासी उमेश महतो की गोली मारकर हत्या कर उनके शव को मुरजैना खंदा में फेंक दिया गया था। इस मामले में उनकी पत्नी नीलम देवी ने बाजितपुर गांव के आरिफ मियां सहित 5 से 6 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि पुलिस ने उसे घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। इस छापेमारी अभियान में पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित टाउन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *