The accused who kidnapped and raped a teenager has been arrested | किशोरी को किडनैप कर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार: 12 दिन पहले कॉलोनी से लापता हुई थी, पुलिस कराएगी मेडिकल टेस्ट – Ghaziabad News


गाजियाबाद के मोदीनगर में मुरादनगर की एक कॉलोनी से 15 साल की एक किशोरी को किडनैप कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर की कॉलोनी निवासी एक महिला ने बीती 20 दिसम्बर को अपनी बेटी के किडनैप करने की रिपोर्ट मुरादनगर थाने में दर्ज कराई थ

.

एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली कि आरोपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आरोपी किशोरी को किसी अन्य स्थान पर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसे कई स्थानों पर बंधक बनाकर रेप किया।

रेप का विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता था। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कर लिया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी ने अपना नाम विशाल निवासी गढी बसौद थाना सिघावली अहरी जिला बागपत बताया है। आरोपी अपने मामा के पास मुरादनगर में रहता था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *