गाजियाबाद के मोदीनगर में मुरादनगर की एक कॉलोनी से 15 साल की एक किशोरी को किडनैप कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नगर की कॉलोनी निवासी एक महिला ने बीती 20 दिसम्बर को अपनी बेटी के किडनैप करने की रिपोर्ट मुरादनगर थाने में दर्ज कराई थ
.
एसीपी मसूरी सर्किल सिद्वार्थ गौतम ने बताया कि सुबह के समय सूचना मिली कि आरोपी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आरोपी किशोरी को किसी अन्य स्थान पर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में किशोरी ने बताया कि आरोपी ने उसे कई स्थानों पर बंधक बनाकर रेप किया।
रेप का विरोध करने पर आरोपी मारपीट करता था। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कर लिया है। जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे। आरोपी ने अपना नाम विशाल निवासी गढी बसौद थाना सिघावली अहरी जिला बागपत बताया है। आरोपी अपने मामा के पास मुरादनगर में रहता था।