The accused who fled with a truck from Solan was arrested from Meerut | सोलन से ट्रक लेकर फरार आरोपी मेरठ से गिरफ्तार: राउरकेला ले जा रहा था सेब की 476 पेटियां, 8 दिन बाद भी नहीं पहुंचा – Solan News


गिरफ्तार आरोपी चालक व पुलिस टीम

हिमाचल के सोलन जिले में परवाणू से सेब की पेटियां लादकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ ट्रक आधे रास्ते से गायब हो गया था। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने गायब ट्रक के चालक को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

.

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के जयहिंद रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्वामी जिरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने 9 अक्टूबर को परवाणू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी कंपनी में लगा रिंकू कुमार का ट्रक 1 अक्टूबर को परवाणू से सेब की 476 पेटियां लेकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ था।

5 दिन के भीतर पहुंचना था राउरकेला ट्रक को ड्राइवर राजू (55) चला रहा था। इस गाड़ी को पांच अक्टूबर से पहले अपने गंतव्य पर पहुंचना था, लेकिन उपरोक्त गाड़ी 9 अक्टूबर तक भी वहां पर नहीं पहुंची। जब उन्होंने चालक व ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों के फोन भी स्विच ऑफ आने लगे। उसने चोरी की संदेह के चलते पुलिस के शिकायत दी।

एसपी गौरव ने बताया कंपनी के मालिक की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुये ट्रक चालक राजीव कुमार उर्फ राजु चौधरी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गाधवपुरम सेक्टर-01 दिल्ली रोड, मेरठ का रहने वाला है।

अदालत ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा ​​​​​​​पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेरठ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, फिलहाल उसके आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। बुधवार को उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया और गायब ट्रक के बारे में जानकारी लेने के लिए अदालत से पुलिस रिमांड की दरख्वास्त दी गई। अदालत ने उसे चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी राजू से पूछताछ कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *