The accused was sentenced in court, 3 years imprisonment and a fine of Rs. 10,000, the accused was forcing the girl to marry him by hiding his religion. | धर्म छिपाकर शादी के लिए दवाब बनाया, युवक को सजा: कोर्ट ने तीन साल के लिए जेल भेजा, 10 हजार का जुर्माना भी लगाया – Vidisha News


धर्म छिपाकर युवती पर शादी के लिए दबाव बनाकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को विदिशा कोर्ट ने शुक्रवार को 3 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाने के आदेश किए। आरोपी ने अपना वास्तविक नाम अरबाज छिपाकर अमित बताया था। इसके अलावा वह धर्म परिवर्तन कर शादी के ल

.

अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक धूप सिंह तोमर ने बताया कि जून 2020 से ही आरोपी अरबाज युवती को परेशान कर रहा था। वह अपने घर से बाहर जाती थी तो आरोपी अरबाज खान पीछा करके उसे परेशान करता था। आरोपी अरबाज खान ने युवती का मोबाइल नंबर कहीं से ले लिया, उसके बाद से बह युवती से मोबाइल पर बात करके अपना नाम अमित बताया था। उससे शादी करने का दबाव बना रहा था। युवती उससे बात नहीं करती थी तो वह उसके घर वालों को जान से खत्म करने की धमकी देकर उसे बात करने के लिए मजबूर करता था।

जब युवती को आरोपी का असली नाम अरबाज खान होने की जानकारी मिली तो युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया। एक दिन युवती घर से बाहर निकली तो आरोपी अरबाज ने उसका हाथ बुरी नीयत से पकड़कर खींचा और कहने लगा तुम बात क्यों नहीं करती हो। आरोपी युवती पर धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी करने का दबाव बनाते हुए उसे परेशान करने लगा। तब युवती के सारी घटना अपने भाई को बताई, उसके बाद युवती ने 17 सितंबर 2021 को कोतवाली में शिकायती की थी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *