पूर्णिया| रघुवंशनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्मियों ने जो हैवानियत की है, वह लोमहर्षक है। ऐसे अपराध अक्षम्य होते हैं। ऐसे कुकर्मी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
.
स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद बयान जारी कर कही है। कुशवाहा ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे पीड़ित परिजनों के साथ हैं।