The accused escaped with handcuffs while being taken for medical examination | मेडिकल कराने ले जाते समय हथकड़ी समेत भागा आरोपी – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर | रविवार रात शाहपुर थाने के सामने से एक आरोपी हथकड़ी सहित भाग गया। पुलिस उसका मेडिकल कराने ले जा रही थी। लेकिन ज्यादा रात होने पर उसे वापस थाने ले जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने पुलिस जवान के हाथ को झटका और हाईवे की ओर भाग निकला। पुलिस जवान उस

.

पुलिस उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। रविवार को पुलिस उसे मुंबई से गिरफ्तार कर थाने लाई थी। पुलिस जवान रविवार रात उसको मेडिकल कराने जिला अस्पताल ले जाने वाले थे। लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सुबह ले जाना तय किया। जवान उसे वापस थाने में ले जाने लगे। हथकड़ी पहने शिवाजी ने इसका फायदा उठाया और जवान का हाथ झटक कर अंधेरे से सीधा हाईवे की ओर भागा। जवान और आसपास खड़े पुलिस कर्मी कुछ समझ पाते, इससे पहले वह नाचनखेड़ा रोड की ओर फरार हो गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *